Ingredients for Bread Pizza Recipe in Hindi and English ब्रेड पिज़्ज़ा के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइसेस – 4 (Bread slices)
शिमला मिर्च – 1/4 कप (कटा हुआ) (Capsicum)
पनीर – 1/2 कप (पीसेस) (Paneer)
प्याज़ – 1/2 कप (कटा हुआ) (Onion)
मकई के दाने – 1/2 कप (उबला हुआ) (Corn seeds)
टमाटर – 1/2 कप (कटा हुआ) (Tomato)
अजवाइन पाउडर – 1 pinch (Corom seeds powder)
काली मिर्च पाउडर – 1/4 T spoon (Black pepper powder)
टोमेटो केचप या पिज़्ज़ा सॉस – 1/2 कप (Tomato ketchup or pizza sauce)
चीज़ – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ) (Cheese)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil)
How to Make Paneer Bread Pizza Recipe
ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि
1.अब एक बाउल में टमाटर, प्याज़, शिमला मिर्च, पनीर, अजवाइन पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक डाल कर अछि तरह मिला लीजिये।
Add tomato,paneer,capsicum,onion,ajwain,black pepper and salt in one bowl and mix it well.
2.अब नॉन स्टिक पेन को गरम कीजिये. अब थोड़ा तेल डाल कर पेन पर ब्रेड स्लाइसेस रख कर दोनों और सेक लीजिये।
Now heat some oil in a non stick pan. Apply some oil on bread slice and place iton pan.
3. अब हर ब्रेड स्लाइसेस पर टोमेटो केचप या पिज़्ज़ा सॉस लगाये. अब उसके ऊपर पनीर मिश्रण(पनीर,शिमला मिर्च,लाल मिर्च,नमक,मकई के दाने) थोड़ा थोड़ा रखे, उसके ऊपर चीज़ डाले।अब इस पर चीज़ का टुकड़ा रख दे या फिर मोजेरिला चीज़ कदूकस करके डाल दे।
Now apply some pizza sauce and tomato ketchup on bread. Then place a mixture of paneer(paneer mixed with salt, red pepper,capsicum in square pices,corn and cocumber)on bread.Then aplace a cheese slice on it or grate mozerrela cheese.
4. अब तवे को गरम कीजिये. अब एक या दो ब्रेड स्लाइसेस गरम तवे पर रखे और आग धीमी कर दीजिये. अब चीज़ धिरे से गलने लगेगा. चीज़ आधा गलने के बाद स्लाइसेस निकाल लीजिये. इसी तरह सारे स्लाइसेस से बना लीजिये. बनाने के बाद टोमेटो सॉस के साथ परोसे।
Now heat the pan.Place two slice of bread on pan. After placing change the flace to sim. Cheese will start melting. Cook all the slices and serve with tomato ketchup.
Please share your experience and follow.
कृपया अपना अनुभव साँझा करे और फॉलो करे।
Read More at :-hiteshgoyalnitro.blogspot.com